चन्दौली। भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित आवास पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान जिले में सेना भर्ती के साथ ही चकिया में बन रहे सीआरपीएफ कैम्प व जनपद के विकास को लेकर विस्तृत वार्ता किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सेना भर्ती के अधिकारियों से बात कर जिले में सेना भर्ती कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते सेना भर्ती नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। इसको लेकर पहल की जाएगी। ताकि जिले के युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि चकिया में सीआरपीएफ सेंटर बनने के बाद युवाओं को काफी सहूलियत हो जाएगी। इसके अलावा जनपद के विकास को लेकर हर स्तर से कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिले का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।