मनोज डब्लू बोले, रैली कराने के लिए पूरी शिद्दत से प्रयास की जरूरत
चंदौली। सेना भर्ती रैली लगातार सुर्खियों में बनी है। यह इसलिए क्योंकि इसे चंदौली में होने व न होने को लेकर हर दिए नई खबरें सामने आ रही है। बीते शुक्रवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर चंदौली में सेनाभर्ती कराने की आशाओं को बल दिया तो अगले ही यानी शनिवार को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सेना भर्ती से जुड़े पत्र को सार्वजनिक कर इसके वाराणसी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम पर होने की सेना की आधिकारिक पुष्टि हो पटल पर रखा। साथ ही सेना भर्ती के लिए प्रयास करने वाले सुशील सिंह के प्रयासों को स्वागत योग्य बताया।
उन्होंने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से कहा कि सेना भर्ती को लेकर उन्होंने जो प्रयास किए हैं वह अभी प्रारंभिक दौर में है। लिहाजा उन्हें आगे के प्रयासों को मुकम्मल करना होगा। क्योंकि सेना भर्ती के लिए सेना की आधिकारिक लेटर बीते 20 सितंबर को ही जारी हो गया था, जिसमें अंकित तथ्यों की सत्यता व पुष्टि को नकारा नहीं जा सकता है। कहा कि सैयदराजा विधायक यदि वास्तव में सेना भर्ती चंदौली में कराने के इच्छुक हैं तो उन्हें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चंदौली से मिलकर इसके लिए आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही पूर्ण कर आश्वयक आख्ता व रिपोर्ट शासन में भेजने की कार्यवाही को पूर्ण कराया होगा। सेना भर्ती जो 8 नवंबर से 15 दिसंबर के तक वाराणसी के रणबांकुरे स्टेडियम में होना प्रस्तावित है। यदि विधायक उक्त रैली जो की कोविड-19 महामारी के कारण दो वर्ष बाद आयोजित हो रही है उसे चंदौली में कराने में सफल रहे तो यहां का नौजवान उन्हें व उनके प्रयासों को याद रखेंगे। अन्यथा सेना भर्ती रैली के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा उन्हें इसका जवाब देने का काम करेंगे। कहा कि अभी सेना भर्ती के लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को अभी बहुत से प्रयासों को मुकम्मल करना है। इस बीच यदि उन्हें कहीं भी जरूरत महसूस हो तो वह मुझे आमंत्रित करें। सेना भर्ती जैसे पुनीत कार्य के लिए मेरे द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा। क्योंकि यह मामला युवाओं के रोजगार, सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा व सेना करने से जुड़ा है।