चंदौली। सकलडीहा डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष व समाजवादी नेता सेचन यादव के निधन के बाद जनपद के समाजवादियों में शोक की लहर दौड़ गई। कई दिनों से बीमार होने के बाद परिजनों ने उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली जैसे ही इसकी जानकारी समाजवादियों को भी वैसे ही उन में मायूसी छा गई और उनके निधन पर जगह-जगह शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाजवादियों की माने तो सेचन यादव कर्मठ ईमानदार और निष्ठावान समाजवादी सिपाही थे। कई मुद्दों पर संघर्ष करने में वे पीछे नहीं रहे यहां तक कि सकलडीहा में कई बार उन्होंने महीनों तक आंदोलन किया जिसके बाद प्रशासन को उनके आगे झुकना पड़ा। आंदोलनों में एक समाजवादी सच्चे सिपाही के तौर पर खड़े नजर आए।