संस्थापक विनय कुमार वर्मा ने बस्ती का अवलोकन कर स्थितियों को देखा
डीडीयू नगर‚ चंदौली। चेतना मंच शिक्षा के क्षेत्र में अपने द्वारा संचालित कार्यक्रम ज्ञान ज्योति केंद्रों की प्रगति जानने के लिए क्षेत्र में निकला। इस क्रम में चेतना मंच के संस्थापक एवं संयोजक विनय कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ फिल्ड में निकले। उन्होंने सर्वप्रथम आईपी मुगल के समीप स्थित हरिशंकरपुर मलिन बस्ती का अवलोकन किया। उक्त बस्ती में जीटी रोड के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में स्थित है। जहां निवासरस लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। कुछ लोग सफाई कर्मी का काम करते हैं तो कुछ दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी आजीविका चला रहे हैं। पिछले कई वर्षों से वहां *ज्ञान ज्योति केंद्र* चलाया जा रहा है। इसका परिणाम यह है पहले पढ़ चुके बच्चे अब विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यहां की महिलाएं भी लगभग साक्षर हो चुकी हैं। केवल सात महिलाएं ऐसी हैं जो अभी भी अंगूठा छाप बचीं हैं। पुरुषों में लगभग दर्जन भर पुरुष अभी भी निरक्षर है । इन सभी निरक्षर महिला व पुरुषों को हस्ताक्षर करने लायक पढ़ाया जा रहा है। बस्ती में अब केवल 9 बच्चे ही ऐसे बच्चे हैं जो अभी भी स्कूल नहीं जा रहे हैं । इन बच्चों को भी स्कूल भेजने की तैयारी हो रही है ।यहां की शिक्षा प्रेरक *छवि चंद्रा* सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक यहां पढ़ाती हैं। सबसे पहले अनपढ़ पुरुषों को बुलाया जाता है और उन्हें हस्ताक्षर करने योग्य पढ़ाया जाता है । तकरीबन 30 से 40 मिनट पढ़ाई के बाद वे लोग अपने काम पर चले जाते हैं। इस बीच महिलाएं काम से निवृत हो जाती है और लगभग 9:00 बजे के आसपास उनकी पढ़ाई शुरू होती है और आधे घंटे उन्हें भी पढ़ाया जाता है इसके बाद 1 घंटे तक स्कूल न जाने वाले बच्चों को । रविवार को विशेष अभियान चलता है। इसमें कभी सफाई अभियान तो कभी महिलाओं के लिए तरह-तरह के ब्यूटीशियन वर्कशॉप लगाए जाते हैं। पुरुषों के साथ संवाद किया जाता है और बच्चों को खेल खिलाया जाता है। कुल मिलाकर के इस छोटी सी बस्ती में पिछले 10 सालों से चेतना मंच की सक्रियता का परिणाम दिख रहा है। अभी नई योजना के अनुसार *पढ़ाई, सफाई, दवाई और कमाई* विषय पर गंभीरता से काम चल रहा है। इस काम के लिए बस्ती में महिला व पुरुषों की अलग-अलग टोलियां बनाई गईं है। ये लोग पूरा सहयोग करते हैं। यहां *ज्ञान ज्योति केंद्र महिला टोली* की अध्यक्ष रेखा व महामंत्री पूजा है। जबकि *ज्ञान ज्योति केंद्र पुरूष टोली* के अध्यक्ष महेश व महामंत्री शेरू हैं। इस बस्ती का पालक विजय कुमार वर्मा है। चेतना मंच में सारा काम समाज बंधुओं के सहयोग से हो रहा है।