नवही में धर्म-परिवर्तन कराने को लेकर भाजपा का चक्काजाम
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव में धर्म परिवर्तन कराने को लेकर रविवार को भाजपा विधायक साधना सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। इसके साथ ही नवही गांव में स्थित चर्च को हटाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने चर्च के व्यस्थापक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नवही गांव में कई वर्षों से ईसाइयों द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। रविवार की सुबह चर्च का व्यस्थापक रामाश्रय भगवान शंकर और हनुमान मंदिर में घुस कर मूर्ति को तोड़कर सड़क पर फेंक दिया था। साथ ही गांव के लोगों का जबरजस्ती धर्मपरिवर्तन करा रहा था। कहा कि नवही गांव में स्थित चर्च की तत्काल जांचकर हटाया जाय नहीं तो आगे आंदोलन होगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चर्च की जांच के लिए मौके डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना और पहुंचे एसडीएम विजय नारायण सिंह ने किसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया। कहा कि धर्म परिवर्तन की सूचना नही थी। यदि ऐसा बात है तो इसकी जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस चर्च व्यस्थापक को हिरासत में पूछताछ कर रही है। मामला सही पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस दौरान काफी देर तक आवागमन बाधित रहा और लोगों को दूसरे रास्ते से आगे की यात्रा पूरी करनी पड़ी। इस दौरान मौके पर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार, नायाब तहसीलदार ध्रुवेस कुमार, अलीनगर कोतवाल संतोष सिंह, एसआई मनोज पांडेय, एसआई विवेक त्रिपाठी, एसआई ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह, अजय सिंह, काशीनाथ, आदित्य श्रीवास्तव, अंकित सिंह, सोनू सिंह, संतोष आदि उपस्थित रहे।