चन्दौली – विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हुएनिरीक्षकों उपनिरीक्षकों के अंतरप्रांतीय ट्रांसफर के बाद खाली हुए सीटों पर नई तैनाती की गई. साथ ही आधा दर्जन लोगों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया. जिसमें प्रमुख रूप से निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को बलुआ से सैयदराजा तो वहीं संजीव मिश्रा को पुलिस लाइन से सकलडीहा भेजा गया.वहीं तेज तर्रार उपनिरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह को धानापुर थाना प्रभारी बनाया गया.
11 निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों को मिली नई तैनाती, सूची
(1) निरीक्षक उदय प्रताप सिंह बलुआ से प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा
(2) निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा
(3) निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक चन्दौली
(4) निरीक्षक राजेश सरोज पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नौगढ़
(5) उ0नि0 श्री मिथिलेश तिवारी थानाध्यक्ष इलिया से थानाध्यक्ष बलुआ
(6) उ0नि0 अतुल कुमार थानाध्यक्ष धीना से थानाध्यक्ष बबुरी
(7) उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह थानाध्यक्ष बबुरी से थानाध्यक्ष धानापुर
(8) उ0नि0 अमित कुमार पीआरओ से थानाध्यक्ष इलिया
(9) निरीक्षक राजेश यादव पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक चकिया
(10) उ0नि0 अजीत कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल से थानाध्यक्ष धीना
(11) निरीक्षक श्याम जी यादव पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक यातायात