चंदौली – विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग में हुई व्यापक फेरबदल के बाद बदमाशों ने नवागत कोतवाल सलामी दी. बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस चौकी के सामने महिला संग चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया, और फरार हो गए. चेन स्नेचिंग की इस घटना से हड़कंप मच गया. वहीं सूचना के बाद पहुँची जांच में जुटी है.
दरअसल पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को चन्दौली कस्बा पुलिस चौकी के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले में सोने की चेन को छीन लिया और बाइक की रफ्तार बढ़ाकर हाईवे पर फरार हो गये. घटना उस वक्त हुई जब महिला बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थी. छिनैती की इस घटना से हड़कमप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.वहीं पीड़िता ने तत्काल डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
बता दें कि चेन स्नेचिंग की शिकार हुई महिला चंदौली रेलवे विभाग में जेई के पद पर तैनात प्रकाशचंद्रभान की पत्नी रीना देवी है. जो कि रेलवे स्टेशन कालोनी से सब्जी लेने बाजार आई थी. फिलहाल पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दे दी है.