चंदौली। जिला मुख्यालय पर चिलचिलाती धूप से बेहाल लोगों की परेशानी सोमवार को नगर में लगने वाले जाम ने और बढ़ा दिया। जिला मुख्यालय पर लगे भीषण। जाम में फंसे राहगीर उससे निकलने के लिए चिलचिलाती धूप में घंटों जूझते रहे। इस दौरान जाम में फंसे लोग पसीना से तर बतर होते रहे। जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की कोई मौजूदगी नही दिखी वही लोगो का कहना है ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे खड़ी दो पहिया वाहनो का चालान कर बस खानापूर्ति कर लेती है।
नगर की सड़कों पर आड़ा तिरछा वाहन खड़ी करने से लग रहा जाम अब आम बात हो गई है। सोमवार को सड़कों पर जहां तहां वाहनें खड़ी कर देने से देखते ही देखते पूरा नगर भीषण जाम में फंस गया। चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे लोग उससे निकलने के लिए घंटों जूझते रहे। जिला प्रशासन को कोसते रहे। वही लोग पसीने से तर बतर होकर एक दूसरे से उलझते भी रहे थे। जिला मुख्यालय पर भीषण जाम छुड़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखी। मुख्यालय पर जाम आलम यह रहा कि सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक सर्विस रोड जाम की चपेट में रहा भीषण जाम के कारण एक कदम सरकना भी मुश्किल हो गया। दिन के 10 बजे के बाद शुरू हुआ यह भीषण जाम दोपहर 2 बजे तक रहा। इसके बाद राहगीरों और आस पास के लोगो ने जैसे-तैसे जाम पर नियंत्रण पाया तब जाकर यातायात फिर से बहाल हो पाया।