चंदौली। जिले में बन रहे मेडिकल कालेज का मुद्दा भाजपा-सपा के लिए बहस का मुद्दा बनता नजर आ रहा है। जनपद दौरे पर आए सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने सपा पर निशाना साधते हुए मेडिकल कालेज को भाजपा की बड़ी उपलब्धि बताया। इस पर सोमवार को पूर्व सांसद व सपा के दिग्गज नेता पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भी पलटवार करते तीखीं प्रतिक्रिया दी। भाजपा की राजनीति झूठ पर ही टिकी हुई है। कहा कि भाजपा के पास गिनाने के लिए खुद की कोई योजना–परियोजना नहीं है‚ लिहाजा वे दूसरे सरकारों के शिलान्यास को पुनः शिलान्यास करके खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
रामकिशुन यादव ने कि जो व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा हो और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हो उसे कोई भी बात बहुत सोच समझकर बोलनी चाहिए। ऐसे नेता को गलतबयानी करने से बचना चाहिए। वह अक्सर झूठ बोला करते हैं,और गलत बयान देते है। रामकिशुन यादव ने याद दिलाया कि महेंद्र नाथ पांडेय जब गंगा कटान से प्रभावित कुंडा गांव में गए थे तो उन्होंने कहा था कि मैं गंगा कटान का मामला संसद में उठाउंगा‚ लेकिन सांसद को यह नहीं पता है कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद वह सदन में प्रश्न नहीं उठा सकते है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 4 सालों में एक भी बड़ा और नया काम चंदौली जिले में नहीं किया, बल्कि वह लगातार झूठ बोलते रहे हैं। पूर्व सांसद ने निशाना साधते हुए कहा कि सांसद अक्सर गिनाया करते हैं कि फ्रेट कॉरिडोर पर मैंने इतने ओवरब्रिज और फुट ओवर ब्रिज बनवाए हैं, उनको यह याद होना चाहिए कि यह फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का हिस्सा है, और जब फ्रेट कॉरिडोर परियोजना बन रही थी तभी यह तय हो गया था कि कहां पर रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा और कहां पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा। ऐसे में इसमें सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का कोई योगदान नहीं है। सांसद के रूप में कोई अपने दम पर अपने मंत्रालय का कोई बड़ा काम कराए हों तो बताएं। सामान्य का काम हो रहा है, उसमें भी केवल अपना प्रचार करवा रहे है।