चन्दौली।नौगढ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के केसार गांव में फैली डायरिया की बीमारी से 1 ब्यक्ति की मौत व आधा दर्जन लोगों को पीड़ित होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा उपचार करके गांव वासियों को आवश्यक एहतियात बरतने की अपील किया।
इस बारे में बताया जाता है कि रविवार को रात में डायरिया की चपेट में आकर के भैरोनन्द 38 वर्ष ने दम तोड़ दिया।वहीं दशरथ 50 वर्ष दिनेश 35 वर्ष निराशा 55 वर्ष उदय 7 वर्ष गूंजा 13 वर्ष पीड़ित हैं।
जिनका दवा उपचार मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर आर बी यस के की टीम मे शामिल डा.अमित श्रीवास्तव डा.गंगाराम भारती नेत्र सहायक श्यामनन्दन ने मौके पर जाकर के किया और गांव वासियो से उबला हुआ पानी का सेवन करने व बासी भोजन से पूर्णतया परहेज करने की अपील किया।