चंदौली। सांसद एवं भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ’दिशा’ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान मनरेगा की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021 22 के लिए जनपद में कुल 10556 लाख वित्तीय परिव्यय निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष कुल 3151156 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित है। इसके सापेक्ष माह अगस्त 2021 तक की वित्तीय प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष 121.30 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जनपद में किसानों के खेतों तक सिंचाई के पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। इसके लिए रोस्टरवार नहरों का संचालन पूरी क्षमता के साथ चलाएं। कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार पाए व्यक्तियों का समय-समय पर फोन कर फीडबैक लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व जनपद की अन्य सड़कों को पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से निर्मित कराए जाने तथा खराब हो चुकी सड़कों पर तत्काल मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाए। बिछिया क्रॉसिंग से कैली रोड के सड़क निर्माण का कार्य पूरी गुणवत्ता व तेजी से पूर्ण कराए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को दिए। बैठक के दौरान विकास खंड चकिया में आवास निर्माण में हुई अनियमितता संज्ञान में आने पर दोषियों के खिलाफ फौरन कार्यवाही के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 729 सामुदायिक शौचालय लक्ष्य के सापेक्ष 581 सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो चुका है शेष का कार्य प्रगति पर है जिसे तेजी से पूर्ण कराए जाने के निर्देश पंचायती राज विभाग को दिये। कहा कि जनपद के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित भ्रमण कर चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति चेक करें। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही कतई न हो यह सुनिश्चित किया जाए। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शत-प्रतिशत निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित हो। कहा कि एक सप्ताह के अंदर कृषक कल्याण योजनाओं व कार्यक्रमों से संबंधित बोर्ड अवश्य लग जाने चाहिए। कहा कि आकांक्षी जनपद होने के कारण अधिकारी अपने विभाग से संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन विशेष प्राथमिकता से सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, साधना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण उपस्थित रहे।इनसेट—गरीबों तक पहुंचाएं कल्याणकारी योजनाएंचंदौली। सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने जनपद में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन से आच्छादित करने का निर्देश दिया। जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर पेंशन स्वीकृति में सहयोग करने के लिए भी अपील की। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित होने वाले आवासों में पारदर्शी ढंग से अपेक्षित प्रगति लाने हेतु सभी नगरीय निकायों के प्रतिनिधि व विधायक गणों के साथ बैठक कर पात्र व्यक्तियों के आवास तेजी से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के निर्माणाधीन अवशेष आवासों को तीव्र गति से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार सभी पात्र व गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु सभी जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ कार्यान्वित करायें।