धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के किशुनपुरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह सोमवार को विद्यालय में खर्राटा मार कर सोते हुए पाये गये । जिसको लेकर गाव में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है । विदित हो कि सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय किशुनपुरा में कोविड टीकाकरण का कैम्प लगा हुआ था । जिसमे गाव के लोग आकर अपना टीकाकरण करा रहे थे । गाव के ही एक व्यक्ति ने विद्यालय में देखा कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बखूबी कुर्सी पर बैठकर टेबल पर पैर फैलाकर खर्राटा मार कर सो रहे है । जिसको देख कर व्यक्ति बहुत ही आश्चर्यचकित हुआ और मास्टर साहब की फोटो खींच ली । नाम ना बताने की शर्त पर ऊक्त व्यक्ति ने बताता की मास्टर जी कभी भी समय से स्कूल भी नही आते है । और आते भी है तो कभी बच्चों को नही पढ़ाते है । व्यक्ति के ऊक्त फोटो खिंचने की जानकारी मास्टर साहब को लग गयी तो उन्होंने पूरे मामले को लीपा पोती करने में जुट गए । लेकिन इस धटना को लेकर गाव के लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है । लोगो का कहना है कि ऊक्त मास्टर को निलंबित किया जाए । क्योंकि येसे अध्यापक बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है । अगर अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो हम गाव के लोग धरना देने को बाध्य होंगे ।