पूर्वांचल डेस्क । जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सेहरा गांव के सरहद पर युवक व युवती ने नीम के पेड़ से बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पे पहुंची पुलिस हत्या अथवा आत्महत्या मानकर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। बताया जाता है एक गांव की 23 वर्षीय युवती आधी रात के बाद घर से निकलकर चली गई। दो बजे रात जब परिजनों की नींद खुली तो बिस्तर पर युवती को नहीं पाकर खोजबीन चालू किया। लेकिन वह नहीं मिली। रात अधिक होने के कारण परिजन फोन के सहारे संभावित स्थानों पर तलाश करते रहे। बताते हैं कि सुबह कुछ लोग अपनी धान की खेत देखने के लिए घर से ढाई किलोमीटर दूर उत्तर तरफ बनीडीह और सेहरा के सरहद स्थित ताल पर गए थे। जहां नीम के पेड़ से साड़ी के फंदे में एक युवक व युवती लटक रहे थे। गांव वालों ने दोनों को पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया। यह बात जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई। और दोनों को प्रेमी युगल मानकर देखने के लिए भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। सूचना पाकर मौके पर रामपुर थानाध्यक्ष ओमकार सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने शव की स्थिति देखते हुए हत्या अथवा आत्महत्या है इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलवाया । जांच पड़ताल के बाद शव को पुलिस ने कब्जे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज अगली कार्यवाही में जुट गई है। लड़की के परिजनों के मुताबिक 1 दिसंबर को उसका विवाह होना था।