-8.5 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

विद्यालय में सोने वाले गुरुजी को मिली सजा, बीएसए ने किया निलंबित

- Advertisement -

धानापुर। क्षेत्र के किशुनपुरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह को बीएसए सत्येंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया। बीएसए ने बताया कि शिक्षकों द्वारा विद्यालय संचालन अवधि में इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सरकार लगातार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।
विदित हो कि बीते सोमवार को धानापुर ब्लाक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय किशुनपुरा में कोविड टीकाकरण का कैम्प लगा हुआ था। उसी दरम्यान टीकाकरण के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को सोते हुए पाया और उनकी तस्वीर मोबाइल से खींचकर वायरल कर दी। मामला कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गया। जानकारी बीआरसी तक पहुंचती तो महकमे ने इसे संज्ञान में ले लिया। दूसरी ओर इस घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त नजर आया। लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापक को निलंबित किया जाय। क्योंकि ऐसे अध्यापक बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। इसके बाद बीएसए सत्येंद्र सिंह ने तत्काल उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया। कहा कि विद्यालय के संचालन की अवधि में कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही विद्यालय संबंधित कामकाज को पूरा करने में शिक्षक अपना सहयोग दें। यदि इस तरह की लापरवाही भविष्य में मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights