चंदौली।सैयदराजा। भाजपा नेता विशाल मध्देशिया टुन्नू के साथ सैयदराजा थाने में मारपीट का मामला मंगलवार की रात को प्रकाश में आया । किसी पैरवी के लिये गये भाजपा नेता बताया कि पड़ोसियों के जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए थाने आया था तभी कुछ कर्मियों से तू तू मैं मैं होने लगी विशाल ने आरोप लगाया की आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने निरिक्षक के कमरे में ले जा कर लाइट बंद कर लत घुसो और डण्डे से पिटाई कर दी जिसपर नाराज भाजपा नेता जिला के पदाधिकारियो को सूचित किया और थाने परिसर मे उपनिरीक्षक व सिपाही को सस्पेंड करने की मांग पर धरने पर बैठ गये और देखते देखते जिला के भाजपा पदाधिकारी थाने पर पहुंचकर उपनिरीक्षक व सिपाही को निलंबित करने की मांग करने लगे।मामले को देखते हुए सदर सीओ थाने पर पहुंचकर मामले को संज्ञान मे लिया और कहा उपनिरीक्षक व कांस्टेबल की जांच कराया जायेगा लेकिन धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह तत्काल उपनिरीक्षक व सिपाही को सस्पेंड करने की मांग पे अड़े रहे । भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता ने कहा अपनी मांग पूरी होने तक धरने पर बैठे रहेगे।