चंदौली।जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यालय के सदर तहसील परिसर के स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी उद्यान परिसर में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी पर मुकदमे को लेकर धरना प्रदर्शन किया। और केंद्र प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इस दौरान कांग्रेश जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से असफल होती है तो पुलिस को आगे करके लोकतंत्र की हत्या कराना चाहती है। इसे किसी भी सूरत में कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे हक और अधिकार के लिए संगठित होकर कांग्रेसी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और आर-पार की लड़ाई करने में पीछे नहीं रहेंगे। सरकार तत्काल प्रमोद तिवारी व पर किए गए मुकदमे वापस ले नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस ने हमेशा जनहित के मुद्दों पर पीछे रहने का काम नहीं किया है और ना ही जनहित के मुद्दे पर पीछे रहेगी। इस दौरान प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, रामजी गुप्ता,नारायण मूर्ति ओझा, योगेश सिंह लड्डू,शशि उपाध्याय, गंगा राम,माधवेन्द्र मूर्ति ओझा,शिवेंद्र मिश्रा,आदि उपस्थित रहे।