16 C
New York
Thursday, September 21, 2023

Buy now

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के खिलाफ जान से मारने का मामला दर्ज,पुलिस का पलट वार

- Advertisement -


चंदौली । भाजपा नेता विशाल मद्धेशिया के साथ मारपीट और उप निरीक्षक से विवाद में पुलिस ने पलटवार किया है। एसआई जयप्रकाश यादव की तहरीर पर बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू के खिलाफ पुलिस ने लोक सेवक पर हमला और जान से मारने के प्रयास के मामले में एफ आई आर दर्ज की है। विदित हो कि उक्त मामले में भाजपा के दबाव के कारणआरोपित दारोगा जयप्रकाश यादव सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया । दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है । बुधवार की शाम दारोगा जयप्रकाश यादव ने भी विशाल मद्धेशिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । आरोप लगाया कि बीजेपी नेता संतरी ड्यूटी में तैनात सिपाही की इंसास रायफल छीन रहे थे और उसे गाली दे रहे थे।


एसआई जयप्रकाश यादव ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम वह चालानी रिपोर्ट दाखिल कर रहा था । इतने में बाहर से शोर गुल की आवाज सुनाई दी । बाहर निकलकर देखा तो विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह की इंसास रायफल छीन रहा था और पुलिसवालों को भद्दी गालियां भी दे रहे थे । धमकी दे रहे थे कि इसी रायफल से पूरे थाने का सफाया कर दूंगा । इसके बाद उन्होंने आरक्षी को पटक दिया और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे । इसके बाद मैंने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर टुन्नू को सिपाही से अलग किया । इसके बाद वह खुद जोर – जोर से अपने मुंह पर मारने लगे । जिससे टुन्नू के मुंह से खून निकलने लगा । उन्होंने अपने साथियों को भी बुला लिया और धरने पर बैठ गए । एसआई की तहरीर के आधार पर टुन्नू के खिलाफ धारा 186 , 323 , 353 , 504 , 506 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights