चंदौली मुगलसराय थाना क्षेत्र के कुंडा कला गांव में एक व्यक्ति की खेत मे काम करते समय सर्प ने डस लिया लड़खड़ाते हुए किसी तरफ व्यति भागकर अपने घर आया परिजनों को पता चलते ही हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिजन उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराने जा रहे थे जहां रास्ते मे उनकी मौत हो गई
जानकारी के अनुसार कुंडा कला गांव के पूर्व प्रधान बुद्धि राम पासवान 50 वर्ष अपने खेत में पानी भर रहे थे तभी अचानक सर्प में डस लिया इससे उनकी हालत गंभीर हो गयी लड़खड़ा कर वो किसी तरफ अपने घर पहुचे और परिजनों को बताया परिजनों को सूचना मिलते ही पूरे घर मे हड़कंप मच गया।परिजनों ने तत्काल उनको इलाज़ के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराने जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयीं।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।