मामला सामने आने पर अंजनी सिंह ने भाजपा योगी सरकार पर किया तीखा हमला
धानापुर। समाजवादी चिंतक सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह बुधवार को भाजपा सरकार पर हमलावर नजर आए। इस दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कम्प्यूटरधारी लोगों को रात के अंधेरे में गांवों में भेजकर जनता को छलने व ठगने का काम करा रही है। पंजीयन के नाम पर लोगों को रात के अंधेरे में जगाया जा रहा है। उनसे पैसे लिए जा रहे हैं और यह झूठा भरोसा दिया जा रहा है कि योगी फिर से मुख्यमंत्री बने तो भाजपा सरकार 18 से 60 वर्ष के उम्र वालों को पैसे देगी‚ जिसका पंजीयन वह करने आए हैं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सरकार द्वारा बनायी गयी ऐसी कौन सी वेबसाइट है जो रात को चलती है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा हार की डर से प्रदेश की जनता को नए तरीके से ठग कर वोट लेने की जुगाड़ में लगी है इन दिनों कई लोगों की मुझ तक शिकायत आ रही है कि रात में गाँवों के भीतर लेपटाप धारी बाबा घूम रहे हैं जो जनता से पचास-पचास रुपए में रजिस्ट्रेशन कराने को कह रहे हैं साथ ही जनता को भ्रम जाल में फांसकर यह दावा कर रहे हैं कि योगी की सरकार आने पर अठारह से साठ साल की उम्र वाले लोगों को दस दस हजार रुपए मिलेंगे। जनपद मे सैयदराजा विधानसभा के मथुरानगर इकबालपुर सहित अन्य गाँवों में में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। अंजनी सिंह ने चंदौली सहित उत्तर प्रदेश की समस्त सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि चाहे श्रमिक रजिस्ट्रेशन हो या अन्य सभी रजिस्ट्रेशन जन सेवा केंद्रों पर होता है जिसमें श्रमिक विभाग का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होता है जनता किसी झूठे बहकावे और किसी झूठे प्रलोभन में फंसकर ठगी का शिकार ना बने। ना तो मोदी का पंद्रह लाख मिला ना ही योगी का दस दस हजार किसी को मिलने वाला हैॽ यह सब भाजपा का भ्रम जाल एवं वोट जाल है जो भाजपा अपने लोगों को गाँव गाँव भेजकर फैला रहे हैं। झूठ बोलना‚ लोगों को ठगना व देश को धोखा देना ही भाजपा की कार्य प्रणाली में शामिल है। सभी को सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। इस बार उत्तर प्रदेश के गरीब‚ किसान‚ कमजोर व नौजवान लोगों ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का निर्णय ले लिया है। इसी का नतीजा है भाजपा धोखा देने पर आमादा है।