चंदौली। जनपद के सैयदराजा नगर के भाजपा मंडल महामंत्री से मारपीट का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महकमे ने मारपीट करने के मामले में आरोपी दरोगा समेत चार सिपाहियों के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ ही दरोगा को एसपी अमित कुमार ने लाइन हाजिर कर मामले में विवेचना की जिम्मेदारी सीओ सदर अनिल राय को सौंपी है। उधर, पिटाई से जख्मी भाजपा नेता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विदित हो कि सैयदराजा मंडल के महामंत्री विशाल मद्धेशिया मंगलवार की रात दस बजे दो लोगों के बीच संपत्ति विवाद केे मामले में पैरवी करने केे लिए थाने गए थे। आरोप है कि थाने में तैनात एसआइ जेपी यादव ने उन्हें कमरे में बुलाकर चार पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पिटाई की। उन्होंने फोन करके घटना की सूचना पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी। इससे भाजपाजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता कोतवाली में पहुंचकर धरना पर बैठ गए। भाजपाजनों के विरोध-प्रदर्शन की जानकारी होते ही सीओ अनिल राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने नेताओं के साथ बातकर शांत कराया। भरोसा दिलाया कि मंडल महामंत्री के साथ इस तरह का बर्ताव करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रात्रि एक बजे स्थानीय विधायक सुशील सिंह कोतवाली पहुंच गए। इससे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। एसआइ व सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे स्थिति बिगड़ते देख सीओ ने एसपी अमित कुमार से बात की। एसपी के निर्देश पर एसआइ जेपी यादव, सिपाही शैलेन्द्र यादव, संतोष चौहान व कृष्ण कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं का धरना समाप्त हुआ। इस बाबत सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि थाने में बीजेपी नेता की पिटाई मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आरोपी दरोगा जेपी यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ मारपीट की धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया. मामले की जांच की रही है जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।