पूर्वांचल डेस्क। लालगंज आजमगढ़ नंदापुर जोगापट्टी गांव में मानवता तब तार तार हो गयी जब पति की पिटाई के बाद पत्नी का वाराणसी इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही मृतका के भाई ने पति पर मार डालने का आरोप लगाते हुए देवगांव कोतवाली में तहरीर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
बताते है कि तरवां थाना क्षेत्र के असुरायी गांव निवासी शाहिद पुत्र रहीम का आरोप है कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के जोगापट्टी ग्राम सभा नंदापुर में चार वर्ष पूर्व मेरी बहन अफसाना की शादी हुई थी। भाई का आरोप है कि मेरी बहन को उसका पति कई बार मारपीट चुका था। इसी क्रम में 15 सितंबर को पारिवारिक विवाद के कारण मेरी बहन अफसाना की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। 25 सितंबर को बहन ने फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी होते ही भाई शाहिद व सऊफ नंदापुर जोगापट्टी पहुंचकर इलाज कराने के लिए बहन को मायके ले आए। जहां तबीयत गंभीर रूप से खराब होने पर वाराणसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। मायका पक्ष के लोग शव को लेकर गुरूवार की दोपहर देवगांव कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और अगली कार्यवाही में जुट गई है