शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते डीएम संजीव सिंह।
शहाबगंज। जिलाधिकारी संजीव कुमार ने गुरुवार की देर शाम ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने लेबर रुम में पहुंचकर जहां स्टाफ नर्स सुनीता पाण्डेय से बीसीजी, डीपीटी व विटामिन के बारे में जानकारी लिया। उनके रखरखाव के साथ लेबर रुम की साफ-सफाई का अवलोकन किया। आशा कार्यकत्रियों के बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी ब्यक्त किया। उसके प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गए, जहां डा.संजय कुमार से दवा स्टाक सहित अन्य जानकारी लिया। वहीं अताय गांव की मरीज पूर्णिमा से इलाज के बाबत पूछताछ किया। इस दौरान लालती, हरिद्वार सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।