11.1 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

नशे में धुत कार सवार ने 5 लोगों को कुचला, अस्पताल में चल रहा इलाज

- Advertisement -

जौनपुर – महाराजगंज क्षेत्र के एक गांव के पास अनियंत्रित कार चालक आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया और भागने लगा. जिसे दुगौली गांव के पास कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी रौंदते हुए भागा. लेकिन क्षेत्र के चरीयाही निवासी दयाशंकर यादव की 32 वर्षीय पुत्री बबीता यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर उसरौली थाना खुटहन अपनी 7 वर्षीय पुत्री कब्या को साथ लेकर देवर 35 वर्षीय विनय कुमार यादव के साथ अपने मायके चरियाही आ रही थी. चरियाही मोड़ के पास पहुचे ही थे तभी सामने से नशे में धूत कार चालक अनियंत्रित होकर जिन्हे कुचलते हुए महराजगंज की तरफ़ भाग निकला. अनियंत्रित कार चालक नाहरपुर गांव के पास चरियाही निवासी बाइक सवार 37 वर्षीय विजय यादव व इनकी 40 वर्षीय बहन को भी रौंदते हुए भागा. दुगौली गांव के पास चारियाही निवासी रमेश यादव को भी रौंदते हुए भाग निकला.जिसे स्थानीय लोगों ने फटतूपुर मोड़ के पास पकड़ लिया. मौैके पर भीड़ जमा हो गई गुस्से में भीड़ ने कार को तोड़ फोड़ दिया. सूचना पर पहुची पुलिस नशे में धुत चालक विमलेश कुमार को कब्जे में कर घायलों को अस्पताल भेजवाया. वहीं पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी.

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights