चंदौली। सैयदराजा थाना प्रकरण शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी इधर तो कभी उधर दोनों तरफ पुलिसिया कार्यवाही अभी भी प्रचलित है। मामला सत्ता पक्ष भाजपा से जुड़ा है लिहाजा पुलिस वाले भी एक के बाद एक इस प्रकरण की ताप में झुलसते नजर आ रहे हैं। अब पुलिस महकमे में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। एसपी अमित कुमार ने जांच रिपोर्ट के अवलोकन के उपरांत एक्शन लिया है।
बताते हैं कि प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा द्वारा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को रिपोर्ट भेजी गयी‚ जिसमें- 28/09/2021 की शाम को विशाल मद्धेशिया नामक व्यक्ति अपने वार्ड में दो व्यक्तियों के मध्य हुए जमीनी विवाद के प्रकरण में थाने पर आए थे और आपस में इन लोगों के बीच तेज आवाज में बातें की जा रही थी उसी दौरान संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा किसी बात को लेकर इनसे कहासुनी/मारपीट हो गई‚ जिसपर थाने पर मौजूद उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, आरक्षी- शैलेन्द्र यादव व आरक्षी- सत्यलोक चौहान द्वारा भी से कहासुनी व मारपीट घटना हुई। प्रभारी निरीक्षक ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि संबंधित पुलिसकर्मियों का आचरण पूरी तरह अनुचित एवं विभाग की छवि को धूमिल करने वाला है और इनके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने की बजाय अमर्यादित व्यवहार किया गया। जिसपर उपरोक्त चारों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। प्रकरण से सम्बन्धित जांच एवं अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही अभी प्रचलित है। इस कार्यवाही से एक बार फिर यह मामला गर्म हो गया है और इसकी चर्चाएं पूरे जनपद में हुई।