चंदौली। अज्ञात स्कूटी सवार युवती ने शुक्रवार की शाम गंगा नदी पर बने पक्के पुल से छलांग लगा दी। देखेते ही देखते युवती गहरे पानी मे डूबने लगी। स्थानीय गंगा सेवा समिति के गंगा सेवको ने युवती को डूबते देखा तो नाव के सहारे युवती के समीप पहुंच गए और युवती को डूबने से बचा लिया। दरअसल, मामला बलुआ थाना के समीप गंगा नदी पर बने पक्के पुल पर एक अज्ञात युवती (18 वर्ष जो कि नीला जीन्स व शर्ट पहनी हुई थी) स्कूटी (UP 67 Y 2270) से आई और स्कूटी खड़ा कर बिना देर किए गंगा में छलांक लगा दी। देखते ही देखते युवती गहरे पानी मे डूबने लगी। गंगा सेवा समिति के गंगा सेवको ने युवती को छलांग लगाते हुए देखा तो नाव से युवती की तरफ पहुंचकर किसी तरह जान बचाई। वही देखते ही देखते भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नही हो पाई है। लोग गंगा सेवको की इस सराहनीय कार्य की प्रसंसा कर रहे थे। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि युवती की सांस चल रही थी। गंगा सेवको ने पुलिस को सूचित किया और युवती को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस युवती को लेकर मेडिकल के लिए चली गई है। अजय साहनी, आशु साहनी, राजेश साहनी, राजेंद्र सोनकर ने युवती की जान बचाई।