16 C
New York
Thursday, September 21, 2023

Buy now

इटवा प्रधान को न्याय देने के संघर्ष के साथी बने सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव

- Advertisement -

चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के इटवा ग्राम प्रधान पर पुलिस द्वारा बदसूलकी के बाद आला अधिकारियों द्वारा चौकी इंचार्ज पर कोई कार्यवाही न होने पर प्रधान संघ के बैनर तले प्रधानों, ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी,ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी संघ ,तकनीकी सहायक संघ, रोजगार सेवक संघ, सफाई कर्मी संघ, मनरेगा संघ ने ब्लाक सभागार में धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कैलावर पुलिस चौकी इंचार्ज के कृत्य व कार्य को गलत बताया। कहा कि जनप्रतिनिधि छोटा हो या बड़ा उसका सम्मान पुलिस-प्रशासन को करना चाहिए, क्योंकि वह जनता का प्रतिनिधि है और जनसेवा का कार्य करता है।
आरोप है कि इटवा प्रधान सिद्धार्थ मौर्या द्वारा सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर कुछ अराजकतत्वों से बिबाद हो गया। ग्राम प्रधान ने 29 अगस्त की रात में 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचना दिया था । उल्टे चौकी इंचार्ज कैलावर शिवमणि त्रिपाठी पहुचकर गांव में प्रधान इटवा को जलील किया। थाने पर लाकर मारा पीटा व बदसूलकी किया । घटना के एक दिन पश्चात प्रधान संघ का एक दल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर सारी वाक्य बताया था । एक माह बीत जाने के बाद भी चौकी इंचार्ज पर कोई कार्यवाही न होने पर 28 सितंबर को पुनः प्रधान संघ के बैनर तले खण्ड बिकास सभागार में प्रधान संघ, ग्राम पंचायत अधिकारी ,ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी संघ,तकनीकी सहायक संघ, रोजगार सेवक संघ, सफाई कर्मी संघ, मनरेगा कार्यालय संघ ने बैठक कर तीन दिन के अंदर कार्यवाही न होने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया था। धरना में राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, गृजेश सिंह,राजनारायण सिंह यादव, पवन गिरी, नारद यादव, सतेंद्र कुमार सिंह,यशवंत कुशवाहा,प्यारे लाल पासवान, हवलदार यादव, धर्मेंद्र सिंह, शैलेष कुमार भास्कर, सावित्री चौहान, दीनानाथ यादव, दीनबंधु राजभर आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता सुनील सिंह व संचालन राजनारायण यादव ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights