सैयदराजा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शनिवार को नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के सभागार में धूमधाम से मनाई गई। इसकी शुरूआत सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उत्तर प्रदेश गांधी स्मारक निधि सेवापुरी वाराणसी द्वारा सैयदराजा में स्थापित सोलर चरखा इकाई का भव्य उद्घाटन सैयदराजा विधायक मुख्य अतिथि सुशील सिंह ने कहा कि महिलाओं को और रोजगार मिल जाने से बाजार का विकास होगा। कहा कि खादी का वस्त्र सादगी का प्रतीक होता है। तत्पश्चात उन्होंने नगर क्षेत्र में झाडू लगाकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित करने का काम किया है। इसके बाद गांधी स्मारक समिति के प्रबंधक क्षमानंद मिश्रा ने मुख्य अतिथि सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष आशा सिंह सचिव शालिग्राम मिश्र‚ मंगला सिंह‚ रामनिवास तिवारी‚ अमित कुमार उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता के सत्य, अहिंसा के आदर्शों को याद करते हुए उनके दिखाये आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया वही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सादगी और त्याग की चर्चा करते हुए बताया कि शास्त्री जी ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रजनीश राय ने किया।