चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा स़इचना निवासी विनोद कुमार 18 वर्ष के ऊपर मिट्टी का दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दब जाने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया‚ जबकि घर के अंदर बधे दो पशु भी दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक पशु की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते रात्रि में परिवारिक जान घर के अंदर सो रहे थे‚ तभी अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई और उसके विनोद कुमार उसमें अंदर दब गए। घटना के बाद परिवार के लोग शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हुए और राहत एवं बचाव में जुट गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे विनोद कुमार को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। साथ ही पशुओं को बाहर निकाला गया। लेकिन एक पशु की मौत हो गयी।
दूसरी ओर जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के देवाईतपुर में मड़ई की दीवार गिरने से 48 वर्सीय रामदिहल यादव की इलाज के लिए ले जा रहे रास्ते मे मौत हो गयी। वे अपने घर से रात में भोजन करके मवेशी बांधे मड़ई में सोने चले गये। देर रात लगातार बारिश से मिट्टी का वोटा व दीवाल गिरने से बुरी तरह से दब गये। परिजनों में हाहाकार मच गया। देवाईतपुर गांव के रहने वाले रामदिहल यादव किसान है । प्रतिदिन की भांति रात में खाना खा कर मड़ई पर बंधे गाय व भैस को देखने के लिए वही सोने चले जाते थे। शनिवार की देर रात को लगातार बारिश से मड़ई के अगल बगल मिट्टी की दीवार व वोटा गिरने से रामदिहल मलबे में दब गये । आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर घर लाए‚ जहाँ वे अपने को ठीक बताया। किन्तु कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर ग्रामीण उन्हें चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे जहाँ रास्ते मे उनकी मौत हो गयी । उनके मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। पत्नी प्यारी देवी, पुत्र अजय, पुत्रियां अंजना,साधना,बंदना व कंचन का रोकर बुरा हाल था।