दिल्ली में सांसद मनोज तिवारी को ब्रोशर देते प्रधानपति सतीश गुप्ता
चंदौली। खण्डवारी गांव के प्रधानपति सतीश गुप्ता शनिवार की देर शाम को दिल्ली स्थित सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात किया । वही बाबा कीनाराम नगरी रामगढ़ में आने का न्यौता भी दिया । बिकास की वार्ता के बाद सांसद को नेशनल फेडरेशन आफ वॉलंटरी ब्लड डोनर आर्गेनाजेशन का ब्रोशर दिया गया ।
इस दौरान प्रधानपति सतीश गुप्ता ने बताया कि बाबा कीनाराम की नगरी रामगढ़ में भोजुपरी के सुपरस्टार व सांसद दिल्ली मनोज तिवारी “मृदुल” जल्द आयेंगे । उन्होंने आने का आश्वाशन भी दिया । उनसे बाबा कीनाराम मठ धाम के सुंदरीकरण के बारे में रुके बिकास को भी बताया गया । जिसपर उन्होंने कहा कि यह मेरे संज्ञान में है । मैं रामगढ़ बाबा कीनाराम का दर्शन व कार्यक्रम भी किया हूं । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी स्वयं वहाँ बिकास को लेकर चर्चा किये है । किन्ही कारणों से कार्य रुका हुआ है । वहां बिकास के बारे में पुनः मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा । वे भोजपुरी समाज से जुड़े लोगों का अभिवादन किये । वही नेशनल फेडरेशन आफ वॉलंटरी ब्लड डोनर आर्गनाइजेशन संस्था के मिशन एवं विजन के बारे में बताया गया । संस्था में सहयोग देने का भी आश्वाशन दिया । इस दौरान अरुण सेठ,विशाल जैन,श्रुति जैन,केशव गुप्ता,ऋषभ गुप्ता आदि मौजूद थे ।