चंदौली। जनपद चंदौली सोमवार को पूरे दिन आंदोलनों की आग में सुलगता नजर आया। एक तरफ जहां सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से गुस्साए सपाइयों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। दूसरी ओर किसान आंदोलन में शामिल किसानों को गृह राज्यमंत्री के बेटे द्वारा कुचलने की घटना से आक्रोशित कांग्रेसियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेर दिया। इसके अलावा पुरवा-बरठा, जगदीशसराय, चकिया व मद्धूपुर के ग्रामीण बिछियां धरनास्थल पर सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलित दिखे। ऐसी स्थिति में पुलिस बल को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे दिन हलकान होना पड़ा। जिला मुख्यालय के परिदृश्य को देखकर ऐसा लगा रहा था मानो आम जनता व सभी राजनीतिक दल सरकार के खिलाफ एकजुट व लामबंद होकर सड़क पर उतर आए। इस दौरान सरकार पर किसान विरोधी व लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने के आरोप लगे। विरोध में पूरे दिन चंदौली मुख्यालय पर नारेबाजी होती रही।