कलेक्ट्रेट के पास अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते शिक्षक।
चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अफसर को सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने सात सूत्रीय मांग पत्र से प्रशासन को अवगत कराया। इस दौरान पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, मृत आश्रितों को योग्यनुसार नियुक्ति देने व शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को शिक्षक के पद पर समायोजित करने जैसी प्रमुख मांगें रखीं। इस अवसर पर मनोज कुमार पांडेय, ज्योति प्रकाश, वीरेंद्र मोहन सिंह, राकेश पांडेय, रामअवध, मदन तिवारी, दीनदयाल यादव, यादवेंद्र रावत, कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद मिश्रा, आनंद पांडेय, सुरेश सोनकर, देवेंद्र दुबे, विनोद यादव, अभय सिंह आदि उपस्थित रहे।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने डीबीटी डाटा फीडिंग कराए जाने के विरोध में बीएसए कार्यालय पहुंचे और बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया डीबीटी डाटा फीडिंग का कार्य ब्लाक संसाधन केंद्रों पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से कराया जाय। कहा कि शिक्षकों का मूल का शिक्षण है लेकिन विभाग गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षकों से करवा रही है। इस अवसर पर अरविंद सिंह, हैदर अली खान, प्रशांत निराला, ओमप्रकाश, फकरूद्दीन, अमरनाथ दुबे, प्रेमशंकर मिश्रा, केशरी नंदन जायसवाल, संजीत भारती, विकास सिंह, सुधाकर सिंह, रामजी प्रसाद, फैयाज अहमद, अखिलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।