चंदौली। चहनियां भाजपा सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन करने के लिए अमृत महोत्सव व चौरी चौरा शताब्दी वर्ष बड़े पैमाने पर मना रही है। वही जम्मू कश्मीर के पूंछ राजौरी के मेंढर सेक्टर में आर आर 37 बटालियन में सिगनल मैन के रूप में भारतीय सीमा की रखवाली करते 20 जनवरी 2018 को शहीद हुए नदेसर मारूफपुर निवासी चन्दन राय की शहादत पर सरकार के नुमाइन्दों द्वारा शहीद की प्रतिमा स्थापित करने व जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम करने का वादा चार वर्ष बाद भी पूरा न होने पर शहीद के परिजन वादा पूर्ति की बाट जोह रहे है। शहीद के पिता सत्यप्रकाश राय ने इस बाबत बताया कि शहीद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए तहसील सकलडीहा द्वारा बताया कि ग्राम पंचायत नदेसर में कोई सरकारी भूमि ही नहीं है। जब नवनिर्वाचित प्रधान शिवकुमार ने रामशाला परिसर के समीप स्थित ग्राम पंचायत की आराजी नम्बर 143 जो आबादी के रूप में दर्ज है पर ग्राम पंचायत के प्रस्ताव व लेखपाल की रिपोर्ट के साथ रामशाला ट्रस्ट से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर पंचायत भवन व शहीद स्मारक स्थल का निर्माण कार्य शुरू कराया तभी गंवई राजनीतिक द्वेष वश कुछ लोग स्थानीय भाजपा नेताओं व अन्य सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम सकलडीहा व डीएम चन्दौली को भ्रामक सूचना देकर दबाव डालते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया है जिससे विकास पसन्द व शहीदों के मान सम्मान का राग अलापने वाली योगी सरकार की कथनी करनी में अन्तर स्पष्ट होने लगा है। वहीं शहीद के नाम पर सड़क के नामकरण पर भी शासन द्वारा लगातार गुमराह करने वाली रिपोर्ट दी जा रही है जिससे हम सब अब पूरी तरह आहत हो गए है और जल्दी ही मुख्यमंत्री से मिलकर जिले के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर पत्रक सौंपूगा और वादा पूर्ति की मांग करूंगा।