19.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

चंदौली मेडिकल कालेज का तोहफा देंगे सीएम,मिल सकती है कई सौगात

- Advertisement -

बगही-कुंभापुर में मेडिकल कालेज का करेंगे शुभारंभ

 चंदौली। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनपद दौरे पर होंगे। इस दौरान बगही-कुंभापुर में मेडिकल कालेज के शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही जनपद के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम सैयदराजा में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके मद्देनजर हेलीपैड, मेडिकल कॉलेज समेत जनसभा स्थल पर जिला प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गए है। करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे. ताकि सीएम की सुरक्षा में परिंदा भी पर न मार सके।विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को 3 बजे चंदौली पहुचेंगे, जहां सबसे पहले मेडिकल कालेज सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण का काम अपने हाथों से करेंगे। इसके सैयदराजा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रस्तावित दोनों कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई. जहां पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के निरीक्षण के साथ जरूरी निर्देश दे दिए गए है। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए अधीनस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके दायित्व का निर्धारण कर दिया जाए, ताकि वह समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो सके। वहीं सीएम कार्यक्रम को देखते हुए वीआईपी प्रोटोकॉल मेंटेन किया जा रहा है।

सीएम की सुरक्षा में करीब एक हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे, जिसमें पांच एडिशनल एसपी, एक दर्जन सीओ शामिल है। इसके अलावा पीएसी व आरएएफ की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सीएम का अपना एनएसजी व कमांडो घेरा भी मौजूद रहेगा। आपको बता दें कि पहले इस बात की चर्चा थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह शुभ कार्य नवरात्रि के अवसर पर किसी दिन करेंगे, लेकिन 6 अक्टूबर को वाराणसी में उनका एक बड़ा कार्यक्रम है। उसी दौरान समय निकालकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली जिले के दौरे पर भी आ रहे हैं और यहां की कई योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके जिले को नई सौगात देने की कोशिश करेंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights