चंदौली।धानापुर में कांग्रेस कमेटी ने तोरवां ग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक लोगो को कांग्रेस के विधान सभा प्रभारी प्रदीप मिश्रा द्वारा कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान सभा प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि आज देश की हालत बदतर स्थिति में है,आज किसानों के ऊपर गाडियां चढ़कर कुचला जा रहा है , दलित मजदूर ,आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है।अपनी हक की आवाज उठाने वालो को जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष गीता सिंह व जिला महासचिव मुनीर खान के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता हसन खान , रमाशंकर सिंह ,महताब ,दयाराम पावन, डॉ उमेश चंद्र , मुरारी प्रसाद,राम गोविंद तिवारी, दीपक पाण्डेय, कपिल देव ,संतोष सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिराजुद्दीन भुट्टो ने किया।