चंदौली। सड़क निर्माण की मांग को लेकर बरठा-पुरवां, जगदीशसराय, चकिया व मद्धूपुर गांव के ग्रामीण ने मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के महामंत्री झन्मेजय सिंह की मौजूदगी में भारी संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पांच गांव को जोड़ने वाले 50 मीटर अनिर्मित रास्ते के निर्माण की मांग की। कहा कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया नही तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।वही सीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा
इस दौरान झन्मेजय सिंह ने कहा अधिकारियों के ढुलमुल रवैया से सड़क का निर्माण नही हो रहा है।इसके लिए बस अधिकारियों की तरफ से आश्वासन मिल रहा है। यदि जल्द सड़क का निर्माण नही किया गया तो पांच गांव के ग्रामीण खुद ही सड़क का निर्माण करायेगे।उसमे कोई बाधा आयी तो ग्रामीण मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ कूच करेंगे कहा कि जिले के अफसर यह तय करें कि सड़क वास्तव में अस्तित्व में है या नहीं। यदि सड़क कायम है तो उक्त 50 मीटर के सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कर दे। यदि सड़क का अस्तित्व अफसरों की जांच में नहीं मिला तो उसे पूरी तरह से उखाड़ दिया जाए। कहा कि पूर्व में किए गए जांच में एसडीएम सदर द्वारा जांच की गयी, जिसमें 20 मीटर चौड़ी सड़क होने की बात अपनी जांच रिपोर्ट में सीडीओ चंदौली को बतायी गयी थी। इसके बाद भी सड़क निर्माण करा पाने में जिला प्रशासन अब तक नाकाम हुआ है, जिससे पांच गांव के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस बाबत सीडीओ ने बताया कि रास्ते का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा यदि कही भी कोई अड़चन आती है तो उसको दूर किया जाएगा । इस अवसर पर बृजेश सिंह, पुरवां प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह, हिनौता प्रधान प्रमोद कुमार, मद्धूपुर के प्रधान प्रकाश राम, सुरेंद्र प्रताप सिंह, हरिकेश बहादुर सिंह, बृजेश कुमार त्रिपाठी, मोहन सिंह, वीरेंद्र प्रताप छोटे, बाबा, जतन, रामशरण, केवली, जीरा, धरमू, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे।