चंदौली जनपद में सूबे के मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस प्रशासन पूरी तरफ सतर्क है और प्रशासन की चप्पे चप्पे कर नज़र है पुलिस ने सभी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नज़र बंद कर दिया है। चन्दौली मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यलय में जुटे जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी सही सैकड़ों कार्यकर्ता को सदर कोतवाल अनिल कुमार मिश्रा ने नजर बंद कर दिया। कांग्रेसियों और सदर कोतवाल में तीखी बहस भी हुई वहीं कुछ देर के बाद मामला शांत हुआ इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता अपने संगठन की मीटिंग कर रहा है तो उसमें प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप करना अनुचित है कहा कि लोकतंत्र में सबको स्वतंत्रता का अधिकार है लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री विपक्षियों से डरे हुए हैं कार्यक्रम में आने से पहले ही किसी जनप्रतिनिधि को नजर बंद करना व किसी के साथ दुर्व्यवहार करना उनके मानसिकता में शामिल है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेसी तैयार हैं इसके लिए चाहे सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष ही क्यों न करना पड़े। नारायण मूर्ती ओझा,माधवेन्द्र मूर्ती ओझा, शिवेंद्र तिवारी योगेश सिंह लड्डू मधुराय, गीता सिंह,आदि उपस्थित रहे।