चंदौली। समाजवादी युवजन सभा जिला महासचिव दिलीप पासवान के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने जगदीश सराय गांव में सीएम का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की और लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार बताया। इस दौरान दिलीप पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सहित कार्यकर्ता गांव गांव प्रदेश सरकार व सीएम का पुतला फूंक रहे हैं ।इसी क्रम में जगदीश सराय गांव में पुतला फूंका गया है आगे भी विरोध जारी रहेगा। कहा कि जिस प्रकार से लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा वाहन से कुचला गया इस कृत्य जितनी भी निंदा की जाए कम है।
यही नहीं जनपद में सुबे के मुख्यमंत्री उसका शिलान्यास कर रहे जो मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास सपा की सरकार में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर दिया था। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार झूठ बोलने में पूरी तरह से माहीर है। ऐसी सरकार से सतर्क रहने के लिए जनता को समाजवादी युवजन सभा के लोग कर रहे हैं और गांव गांव मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर लोगों को भ्रष्ट सरकार की नाकामियों को बताने का काम कर रहे हैं।