5.4 C
New York
Sunday, November 3, 2024

Buy now

सीएम योगी का चंदौली में पुतला-दहन, विरोध व काले झंडों से स्वागत की तैयारी में है सपाई

- Advertisement -


चंदौली। समाजवादी पार्टी सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन को अपने नजरिए से ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। हालांकि पुलिस तंत्र जिले के एक-एक सपाइयों पर पैनी नजर बनाए हुए है। इस दौरान पुलिस ने सपा के फायर ब्रांड नेता अंकित यादव के फेसबुकिया ऐलान को भी संज्ञान में लिया है और सपा ही समाजवादी पार्टी के घर-घर पुतला फूंकने जाने के फरमान पर भी अपनी नजर बनाए हुए है। एक तरफ जहां सीएम की सभा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। वहीं सपाइयों के विरोध के फन को भी कुचलने की तैयारी भी पूरी कर रखी है। फिलहाल समाजवादी पार्टी आज सीएम योगी आदित्यनाथ का विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन के साथ-साथ काले झंडे दिखाकर स्वागत कर सकती है। इसे लेकर कहीं न कहीं पार्टी के अंदरखाने में तैयारियां चल रही होंगी। खैर! जनपद का पुलिस प्रशासन भी पूरी मुश्तैदी के साथ सपाइयों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता अंकित यादव ने फेसबुक से काले झंडे दिखाने का ऐलान किया तो पुलिस उन्हें रात को ही घर पर हाउस अरेस्ट करने पहुंच गयी। बावजूद इसके अंकित यादव ने साफ लफजों में यह ऐलान किया है कि मैं जाऊंगा, क्योंकि मुझे मुख्यमंत्री से मिलना है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights