26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

चंदौली मेडिकल कालेज का नाम बाबा कीनाराम को समर्पित,800 करोड़ की मिली सौगात

- Advertisement -


चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ सैयदराजा में सुसज्जित मंच पर चढ़े तो उन्होंने मेडिकल कालेज समेत 800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। बाबा कीनाराम एवं भगवान अवधूत राम को नमन करते हुए मेडिकल कालेज को भगवान कीनाराम के नाम समर्पित कर अपनी श्रद्धा को भी मंच से अभिव्यक्त किया। कहा कि यूपी-बिहार के बीच जो रिश्ता है उसे चंदौली मेडिकल कालेज मजबूत बनाएगा। कहा कि चंदौली मेडिकल कालेज में लखनऊ-दिल्ली जैसी बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदत्त होंगी, जिससे चंदौली, गाजीपुर व पश्चिमी बिहार के इलाके लाभान्वित होंगे। सीएम ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही पूर्ववती सरकारों की नाकामियों को भी एक-एक गिनाया।
उन्होंने कहा कि यूपी में पहले सरकारी नौकरी नीलाम होती थी। लम्बे समय से यूपी की सत्ता संभालने वाली सपा-बसपा की सरकारों में नौकरियों की बोली लगती थी, लेकिन आज ऐसा करने वालों का घर-बार नीलाम हो रहा है। जनसेवा के लिए सरकार की नीयत साफ होनी चाहिए। नेक नियत के साथ सरकार काम करेगी तो विकास की किरण यूपी के कोने-कोने तक पहुंचेगी, जैसा कि आज पूरा यूपी विकास की रौशनी से प्रकाशमान नजर आ रहा है। उन्होंने पूर्ववती कांग्रेसी सरकार पर करारा प्रहार किया। पहले देश के प्रधानमंत्री यह कहा करते थे कि केंद्र से विकास व जनकल्याण के मद में जारी धन का 15 फीसद ही लाभार्थी तक पहुंच पाता है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इस परम्परा को पूरी से मिटाने का काम किया। अब डीबीटी के जरिए पेंशन, सब्सिडी व छात्रवृत्ति के पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहे हैं। कहा कि आज जो लोग जनता के दुख-दर्द में घड़ियाली आंसू बहाने का दिखावा कर रहे हैं, पिछली सरकारों में उन्हीं लोगों ने गरीबों के अन्न व उनकी सुविधाओं पर डांका डाला था। उन्होंने धानापुर के वीर बलिदानियों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। कहा कि चंदौली बाबा कीनाराम और अवधूत भगवान राम की धरती है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डा. महेंद्रनाथ पांडेय के प्रस्ताव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदौली राजकीय मेडिकल कालेज बाबा कीनाराम के नाम पर रखने की घोषणा की। साथ ही यह भी भरोसा दिया कि मेडिकल कालेज में बाबा कीनाराम की भव्य प्रतिमा भी भाजपा सरकार स्थापित करेगी। अंत में दावा किया कि यदि 2022 में भाजपा की सरकार बनी तो सूबे के सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज होंगे। कहा कि अच्छी सुविधाएं चाहिए तो अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनना होगा? इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा पंडाल गुंजायमान रहा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights