कमालपुर। सैयदराजा विधानसभा के धीना स्टेशन से 2 किमी पश्चिम रेलवे के पास विभाग के अधिकारियों ने बुद्धवार को क्रासिंग को अवरुद्ध कर दिया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू से गुहार लगाई। मौके पर पहुँचे पूर्व विधायक ने अवरुद्ध कर रहे रेलवे अधिकारी व डीआरएम अमित कुमार गुप्ता दानापुर से वार्ता की। इस दौरान डीआरएम ने कहा कि अंडर पास के लिए आधा पैसा स्टेट गौरमेंट देती है आधा पैसा रेलवे देती है, लेकिन आज तक एक पैसा प्रदेश सरकार से नही मिला तो अंडर पास कैसे बनेगा। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक व सांसद के विरोध में किसानों ने नाराजगी जताई।
इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्रामीणों कि सुविधाओं के लिए बैरिकेटिंग खोलने की बात कही। कहा कि 2018 में जब दर्जनों गांवो के ग्रामीण रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग पर अड़े थे तब एक सप्ताह तक किसानों व ग्रामीणों का सँयुक्त धरना चल रहा था धरना पर पहुँचे सांसद महेंद्र नाथ पाण्डे व विधायक सुशील सिंह ग्रामीणों व किसानों को अंडर पास बनाने की बात कही थी तभी धरना समाप्त हुआ था, लेकिन अंडर रेलवे पास की बाट जोहते रह गए। यही नहीं बुधवार को रेलवे विभाग एवं आरपीएफ द्वरा क्रासिंग को बैरिकेटिंग करवा दिया गया। इस दौरान सीनियर सेक्शन प्रभारी केबी तिवारी,आरपीएफ स्टाफ बालगंगाधर,पीडब्लूआई अखिलेश कुमार, आईओ डब्लू बक्सर वीएम सिंह,सीओएस रेलवे मौजूद रहे ।