सैयदराजा। भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन पर नई ऊर्जा से लबरेज दिखे। इस दौरान मंच संभालने के बाद चंदौली की जनता को नमन किया। कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है हम सभी जनसेवक है जो जनता की आवाज को लोकतंत्र के मंदिर में रखने के लिए चुने गए हैं। चंदौली को पिछले कुछ सालों में आपेक्षित विकास मुहैया कराने का प्रयास हुआ है। सबकुछ है जो अब व्यवस्थित व सुसज्जित नजर आ रहा है, लेकिन अभी बहुत किया जाना शेष है। जनता का स्नेह, प्यार व समर्पण भाजपा के प्रति ऐसे ही कायम रहा तो चंदौली का कोना-कोना में विकास की गाथा गाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चंदौली की जनता को सीएम ने आज मेडिकल कालेज का तोहफा मिला। उम्मीद है कि यहां के लोगों को मुकम्मल मेडिकल कालेज जल्द लोकर्पित होगा, जिससे स्वास्थ्य से संबंधित चिंताएं दूर होंगी। कहा कि भाजपा सरकार ने पहले सबका साथ पाया, सबका विकास किया और उसी आधार पर सबका विश्वास अर्जित करने में सफल रही है। उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मंच पर श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन मंदिर की प्रतिमूर्ति स्मृति स्वरूप भेंट किया। इस दौरान तीनों भाजपा विधायक सहित प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, मीना चौबे, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, हरिवंश उपाध्याय, शिवराज सिंह, शशिशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।