चंदौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन को लेकर सभी संसय खत्म हो चुके हैं। बुधवार को सीएम का उड़न खटोला जैसे ही सैयदराजा क्षेत्र में पहुंचा तो गड़गड़ाहट से पूरा क्षेत्र हर हर महादेव व जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। मुख्यमंत्री 24 मिनट लेट पहुंचे हो लेकिन जैसे ही हेलीकाप्टर सैयद राजा के नेशनल कॉलेज पहुंचा तो वैसे ही अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई और अपने-अपने ड्यूटी पर मुस्तैद हो गए। वही सीएम को लेकर फ्लीट मेडिकल कालेज के लिए रवाना हो गई।