चकिया। कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर गांव के कुसुम्भर पहाड़ी के समीप खेत में सब्जी तोड़ रही महिला पार्वती सोनकर पर बुधवार को मगरमच्छ ने बोला हमला। महिला को जबड़े में दबोचकर मगरमच्छ उसे खींचकर नदी में ले गया, जिससे महिला की मौत हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने नदी के चारों ओर जाल लगाकर मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। महिला के शव को नदी में छोड़कर मगरमच्छ गायब हो गया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों चिट्टियां सादुल्लापुर पर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण स्थानीय पुलिस व वन विभाग पर लापरवाही बरतने व सूचना के बाद भी मदद के लिए मौके पर नहीं पहुंचने का आरोप लगाया। सूचना के बाद तहसीलदार व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया। इस दौरान शव को पुलिस व ग्रामीणों में छिनाछपटी भी हुई। बावजूद इसके ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इससे आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति कायम हो गयी और भारी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए। ग्रामीण मांगें पूरी होने तक चक्काजाम के मूड में नजर आ रहे हैं। काफी जद्दोजहद के बाद तहसीलदार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया‚ तब जाकर धरनारत ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी।