चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैयदराजा में आयोजित समारोह में 144 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें सीएम ने 90 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं 54 परियोजनाएं पूर्ण हो जाने पर उनका लोकार्पण किया। शिलान्यास की सूची में कई परियोजनाएं ऐसी है जो समय से मुकम्मल हो जाए तो चंदौली के विकास में चार चांद लग जाएंगे। शिलान्यास की परियोजनाओं में चकिया के फिरोजपुर में प्रस्तावित राजकीय आईटीआई कालेज भवन है, जिसके निर्माण पर 1084.14 लाख रुपये प्रस्तावित है। इससे चकिया क्षेत्र में व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को बड़ी मदद मिलेगी। वहीं नौगढ़ में प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए 948.36 लाख रुपये से तहसील भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इसी तरह शहाबगंज में 123.28 लाख की लागत से हास्टल, बैरक व एक विवेचना कक्ष बनाया जाना है। नौगढ़ में युवाओं के अंदर दक्षता पैदा करने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कम स्किल डेवलेपमेंट सेंटर की स्थापना पर सरकार 1355.31 लाख रुपये खर्च करेगी। इसी तरह चंदौली में ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य 1082.08 लाख की लागत से किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि इसका निर्माण कहा होगा इसका उल्लेख व जिक्र अभी शासन-प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है। इसके अलावा सकलडीहा-कमालपुर-अमड़ा मार्ग को सुदृढ़ करने की परियोजना पर 4096.13 लाख रुपये सरकार खर्च करेगी। वहीं अलीनगर-सकलडीहा मार्ग को सुदृढ़ करने की परियोजना पर 1784.34 लाख खर्च किया जाना प्रस्तावित है। शिलान्यास के आंकड़े चंदौली के विकास को पंख लगाने की आशाओं को बल देते हैं, लेकिन यह परियोजनाएं कम मूर्त रूप लेंगी यह भविष्य की गर्त में छिपा है।