चंदौली। पुरवां-बरठा सम्पर्क मार्ग को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार को पीएमजीएसवाई के निर्देश पर सड़क निर्माण के लिए नामित संस्था उक्त अनिर्मित हिस्से पर मिट्टी, गिट्टी गिरने पहुंची तो कतिपय लोगों ने पुलिस मौके पर बुला लिया। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में ग्रामीण वहां डंट गए। उन्होंने पुलिस से सीधा सवाल किया कि आखिर एक व्यक्ति के लिए पांच गांव के ग्रामीणों की राह क्यों रोकी जा रही है। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने एक दिन का समय मांगा और डीएम-एसपी के मौके पर आने की बात कहते हुए सुने गए। लेकिन इसके इतर ग्रामीणों ने अपने सड़क की जायज मांग को लेकर धरना देने मूड बना लिया है ग्रामीणों बताया कि बुधवार को 2 बजे तक यदि सड़क निर्माण कार्य आरंभ नही हुआ तो ग्रामीण सड़क के दोनों तरफ भरे पानी मे जल समाधि लेंगे बताया कि चक्काजाम सड़क पर उतरने जैसा कोई भी अनैतिक काम नही करेंगे लेकिन सड़क पर भरे पानी मे हम अपनी समाधि जरूर बनाने का काम करेंगे।देखना यह है कि सड़क निर्माण की मांग का मुद्दा बुधवार को कितना गर्म रहता है?