अपने दायित्वों को समझें व निर्वहन करें मीडिया प्रभारीः अभय

भाजपा मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला पार्टी कार्यालय पर आयोजित 

चंदौली। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अभय प्रताप सिंह दो दिवसीय जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया प्रभारियों के दायित्व एवं कार्यों का बोध कराया। कहा कि मीडिया विभाग भाजपा संगठन का एक अतिमहत्वपूर्ण हिस्सा है जो जनता और पार्टी के बीच सेतु का काम करता है। मीडिया प्रभार संभाल रहे कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। सोशल मीडिया का उपयोग कर जनहित का प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बात पर जोर दिया कि मीडिया से समन्वय बनाएं और खबरों को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से जनता के बीच पहुंचाने का काम करें। विधानसभा में मीडिया के महत्व को देखते हुए भाजपा ने अपने संगठनात्मक ढांचे में मूलभूत बदलाव करते हुए मंडल स्तर पर मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति करने की पहल की है। इसके पीछे मंशा यह है कि मंडल स्तर पर भाजपा की एक-एक गतिविधि मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचे। इस सशक्त माध्यम के जरिए ही भाजपा जनता में अपनी पैठ को और मजबूत बनाएगी। जिला मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक समय नहीं रह गया है। लिहाजा सभी मोर्चों के मीडिया प्रभारी सरकार के कार्यों व योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य करें, जिससे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिल सके। इसी कड़ी में प्रदेश मीडिया प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने चंदौली के पत्रकारों से भी संवाद स्थापित कर जनपद दौरे के उद्देश्यों पर रोशनी डाली। कहा कि प्रत्येक जनपद में वह दो दिन गुजारेंगे। इस मौके पर विकास गुप्ता, अंशु चतुर्वेदी, कमलाकर तिवारी, नंदन मौर्य आदि उपस्थित रहे।