चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सेंट्रल कालोनी के रेलवे के सरकारी आवास में 28 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई । पिता रेलवे में लोको पायलट हैं। घटना के समय परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और महिलाएं दहाड़ेमारकर रोने लगी।
बताते हैं कि गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत करकटपुर निवासी अर्जुन यादव लोको पायलट हैं और मुगलसराय के सेंट्रल कालोनी क्वार्टर संख्या 841 में रहते हैं । अर्जुन यादव दो माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनके तीन पुत्रों में बड़ा पुत्र उत्तर प्रदेश पुलिस में है जबकि छोटा इंजीनियर है| मझला पुत्र 28 वर्षीय अमरदीप अपने माता-पिता के साथ रहकर तैयारी करता था । गुरुवार को पिता ड्यूटी पर गए थे जबकि मां रिश्तेदारी में गई थीं । अमरदीप घर पर अकेला था । बुधवार को उसने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई । पड़ोसियों ने परिवारवालों को सूचित किया । परिवार के लोग भागे भागे घर पहुंचे । वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुसिस के अनुसार कुछ वर्ष पहले भी युवक ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की थी । उसने किस वजह से जान दी इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है ।