चंदौली आगामी त्यौहार दशहरा नवरात्र को देखते हुए खाद सुरक्षा के अधिकारियों ने गुरुवार को जनपद में कई दुकानों पर छापेमारी किया इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया खाद्य सुरक्षा की टीम ने कई दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिए
टीम ने पड़ाव चैराहे से दो दुकानों सिंघाड़े और कट्टू के आटे के नमूने लिए वही रामनगर से मुमफली दाना सिंघाड़ा आटा सेंधा नमक सूखा मेवा तथा नौगढ़ से खोवे के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है।
इस दौरान अभिहित अधिकारी आर एल यादव ने कहां की आगामी त्यौहार दशहरा नवरात्र को देखते हुए जनपद में खाद्य सामग्री दुकानों पर छापेमारी किया गया है और कुछ दुकानों से बदाम में 1 को है के नमूने भी संग्रहित यह क्या है जिसे लैब में जांच के लिए भेजा गया है त्योहार को देखते हुए आगे भी जनपद में अभियान चलाया जाएगा जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वही आम जनमानस को खाद्य पदार्थों के मिलावट के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही सच्चिदानंद राय नेहा त्रिपाठी आदि सम्मिलित रहे