चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चतुर्भुजपुर में 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के वक्त युवक घर परं अकेला था और घरवाले रिश्तेदारी में गए थे। गुरुवार को मृतक की मां और भाई आए तो फंदे से लटकता शव देखा को सन्न रह गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी। कमरे में रखा बक्सा खुला था और कुछ सामान बिखरे पड़े थे। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी। घटना से घर में मातम पसरा है।
बताते हैं कि मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र निवासी चंद्रबली सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार विगत पांच वर्षों से चतुर्भुजपुर में रहता है। बुधवार को पत्नी और बड़ा पुत्र रिश्तेदारी में गए थे। घर पर छोटा बेटा 18 वर्षीय मनीष अकेले था। परिजनों के अनुसार बुधवार को शाम छह बजे मनीष से फोन पर बात हुई तो उसने कहा कि वह ठीक है और कोई दिक्कत नहीं है। गुरुवार को अपराह्न तीन बजे मृतक की मां और बड़ा भाई आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह घर में दाखिल हुए तो देखा मनीष का शव फंसे से लटक रहा है। यह देखकर दोनों सन्न रह गए। पुलिस को सूचना दी। मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। सीओ सदर अनिल राय और सीओ सकलडीहा रामवीर सिंह भी पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। उधर, दूसरी ओर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था।