चंदौली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व पदम भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि आठ अक्टूबर को जनपद चंदौली में श्रद्धापूर्वक मनायी जाएगी। इस मौके पर मिनी महानगर स्थित मान सरोवर तालाब के पास पासवान समाज के लोग भारी संख्या में जमा होंगे। जिसमें भंडारे का आयोजन करने के साथ ही स्वजातीय बंधुओं को एकता और सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी को सशक्त बनाने पर बल दिया जाएगा। कहा कि आज पासवान समाज विभिन्न राजनीतिक मंच पर बिखरा हुआ है, जिससे समाज को उचित राजनीतिक भागीदारी प्राप्त नहीं हो पा रही है। रामविलास पासवान समाज का एक ऐसे नगीना थे, जिन्होंने विकास व तरक्की की रौशनी समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया। उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में काफी हद तक सफल रहे। उनके निधन के बाद समाज को उनके जैसे राजनेता की सख्त दरकार है।